हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल, सेना ने दिखाया अपना दम - chandigarh indian army festival

चंडीगढ़ में भारतीय सेना ने लिटरेटर फेस्टिवल का आयोजन किया है. इस फेस्टिवल में अलग-अलग एसॉल्ट राइफल्स, ग्रेनेड लॉन्चर, रॉकेट लॉन्चर, टैंक और तोपें प्रदर्शित की गई हैं

Military Literature Festival started in Chandigarh
Military Literature Festival started in Chandigarh

By

Published : Nov 30, 2019, 11:18 PM IST

चंडीगढ़:ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में भारतीय सेना की ओर से मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सेना की ओर से लोगों के लिए कई तरह के कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं. इस फेस्टिवल में भारतीय सेना की ओर से कई तरह के हथियार पेश किए गए हैं.

अलग-अलग हथियार किए गए प्रदर्शित
सेना के जवान इन हथियारों को लोगों को दिखा रहे हैं. साथ ही उन्हें इन हथियारों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं. इस फेस्टिवल में अलग-अलग एसॉल्ट राइफल्स, ग्रेनेड लॉन्चर, रॉकेट लॉन्चर, टैंक और तोपें प्रदर्शित की गई हैं.

चंडीगढ़ में शुरू हुआ मिलट्री लिटरेचर फेस्टिवल, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मिल्ट्री लिटरेचर फेस्ट में बोफोर्स तोप की प्रदर्शनी, जानें क्या है खासियत

प्रदर्शनी में दिखाए जा रहे हथियार भारत के अलावा स्वीडन, रूस, साउथ अफ्रीका और अन्य देशों से मंगवाए गए हैं. इसके अलावा इस प्रदर्शनी में नाइट विजन कैमरे भी प्रदर्शित किए गए हैं, जिनकी सहायता से भारतीय सेना रात में होने वाले सैन्य अभियानों को अंजाम देती है.

सेना ने युवाओं को किया प्रेरित
इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक तरफ सेना के जवान हथियारों को प्रदर्शित कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ वो युवाओं को भी सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि देश की युवा पीढ़ी सेना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सके और सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details