चंडीगढ़: सुखना झील पर 7वें मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आगाज हो गया है. ये फेस्टिवल, पंजाब सरकार, पश्चिमी कमांड और चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है. मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल एसोसिएशन भी इसमें सहयोगी है. मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल में जवानों की तरफ से हथियारों की जानकारी आम लोगों को दी जा रही है.
मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें देसी और विदेशी राइफलों के साथ अन्य उपकरणों और टैंकों को रखा गया है. मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल सोसायटी ने इस बार फेस्टिवल का थीम जोश , जज्बा और जुनून रखा है. मिलिट्री लिटरेचर के साथ ही यहां पर पंजाबी कल्चर से लेकर सेना से जुड़े विभिन्न एक्सपर्ट से मिलने का अवसर मिलेगा.
फेस्टिवल में दो दिन देश और दुनिया से ऑनलाइन और ऑफलाइन दो लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. इस फेस्टिवल में अलग- अलग टैंक्स भी प्रदर्शित किए गए है. जिनकी जानकारी यहां पहुंच रहे लोगों व विभिन्न स्कूलों के छात्रों को दी जा रही है. फेस्टिवल में ना सिर्फ भारत की सेवा के इतिहास, बल्कि मौजूदा समय में यूक्रेन वॉर, इजरायल-हमास वॉर समेत अन्य मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हो रही है.