चंडीगढ़:कोरोना के बीच बड़े शहरों से एक बार फिर प्रवासी लोगों का अपने गृह राज्य जाना शुरू हो गया है, जिसको लेकर कई तरह की बातें भी सामने आने लगी थी. जैसे ये कहा जा रहा था कि प्रवासी कोरोना के बढ़ने और लॉकडाउन लगने के डर से अपने गांव लौट रहे हैं. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां से भी काफी संख्या में प्रवासी अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. ऐसे ही कुछ प्रवासियों से ईटीवी भारत ने बात की और उनके चंडीगढ़ से वापस जाने का कारण जाना.
चंडीगढ़ से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जाने वाले एक शख्स ने बताया कि शादियों का सीजन है. उनके घर और गांव में कई शादियां हैं, इसलिए वो चंडीगढ़ से जा रहे हैं. इसके अलावा गांव में पंचायत चुनाव भी इसलिए मतदान के लिए भी घर जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू