हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के प्रकोप के बीच चंडीगढ़ से पलायन कर रहे प्रवासी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - चंडीगढ़ यूपी प्रवासी पलायन

कोरोना का प्रकोप पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इस बीच जगह-जगह से प्रवासियों का पलायन भी शुरू हो गया है. चंडीगढ़ से भी प्रवासी वापस लौट रहे हैं, लेकिन उनके वापस जाने का कारण कोरोना नहीं बल्कि कुछ और है.

migration starts chandigarh
कोरोना के प्रकोप के बीच चंडीगढ़ से पलायन कर रहे प्रवासी

By

Published : Apr 15, 2021, 6:55 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के बीच बड़े शहरों से एक बार फिर प्रवासी लोगों का अपने गृह राज्य जाना शुरू हो गया है, जिसको लेकर कई तरह की बातें भी सामने आने लगी थी. जैसे ये कहा जा रहा था कि प्रवासी कोरोना के बढ़ने और लॉकडाउन लगने के डर से अपने गांव लौट रहे हैं. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां से भी काफी संख्या में प्रवासी अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. ऐसे ही कुछ प्रवासियों से ईटीवी भारत ने बात की और उनके चंडीगढ़ से वापस जाने का कारण जाना.

चंडीगढ़ से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जाने वाले एक शख्स ने बताया कि शादियों का सीजन है. उनके घर और गांव में कई शादियां हैं, इसलिए वो चंडीगढ़ से जा रहे हैं. इसके अलावा गांव में पंचायत चुनाव भी इसलिए मतदान के लिए भी घर जाना पड़ रहा है.

कोरोना के प्रकोप के बीच चंडीगढ़ से पलायन कर रहे प्रवासी

ये भी पढ़िए:प्रवासी मजदूरों को सताने लगा लॉकडाउन का डर, फिर से हुआ पलायन शुरू

जब लोगों से पूछा गया कि क्या वो लोग बढ़ते कोरोना और लॉकडाउन के डर से लौट रहे हैं? तो इससे इंकार करते हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन लगने या रोजगार जाने का डर नहीं है बल्कि शादियां और पंचायत चुनाव उनके घर जाने का मुख्य कारण है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन के डर से घर वापसी कर रहें हैं प्रवासी मजदूर, अनाज उठान के लिए मंडी में लेबर का टोटा

लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव में जो लोग चुनाव लड़ रहे हैं वो अपने खर्चे पर हमें बुला रहे हैं. वो लोग हमें आने-जाने का किराया दे रहे हैं, जिस वजह से हम लोग मतदान करने के लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details