चंडीगढ़: कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में फंसे प्रवासी श्रमिकों को सरकार उनके गृह राज्य भेजने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चला रही है. शुक्रवार को भी हरियाणा से विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा गया.
शनिवार को रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला और पानीपत से 6 विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से 8 हजार 6 सौ से अधिक श्रमिकों को उनके गृह राज्य बिहार के लिए रवाना किया गया है. अंबाला से 1676 श्रमिकों को कटिहार, रोहतक से 2510 श्रमिकों को कटिहार और भागलपुर, फरीदाबाद से 2833 श्रमिकों को भागलपुर और पूर्णिया और पानीपत से 1600 श्रमिकों को अररिया के लिए रवाना किया गया.
अंबाला से कटिहार के लिए ट्रेन
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1676 श्रमिकों को कटिहार भेजा गया. बिहार भेजे गए श्रमिकों के साथ 22 बच्चे भी बिहार गए हैं. इन श्रमिकों में कटिहार जिले के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और पूर्णिया के श्रमिक शामिल हैं. इन श्रमिकों में अम्बाला जिले के 185, कुरुक्षेत्र के 450, करनाल के 450, सिरसा के 150, जींद के 62, यमुनानगर के 100, कैथल 100 और हिसार के 179 श्रमिक शामिल हैं. यह ट्रेन अम्बाला से चलकर सहारनपुर होते हुए कटिहार पहुंचेगी.
रोहतक से कटिहार और भागलपुर के लिए ट्रेन
रोहतक रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को दो विशेष श्रमिक ट्रेनों को बिहार के भागलपुर और कटिहार के लिए रवाना किया गया है. भागलपुर जाने वाली रेल गाड़ी में रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी के प्रवासी श्रमिक शामिल है. जबकी कटिहार जाने वाली ट्रेन में रोहतक, भिवानी और झज्जर के प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया है.