चंडीगढ़: स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाली 97 कुक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए न्यूनतम मजदूरी दिए जाने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश दिए जाने की अपील की है. याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब कर लिया है.
याचिका दाखिल करते हुए राजेश कुमारी और अन्य ने हाईकोर्ट को बताया कि मिड डे मील के लिए उन्हें स्कूलों में लगाया गया है. पहले उन्हें 500 रुपये दिए जाते थे जो अब बढ़कर 3500 हो गए हैं, जो न्यूनतम मजदूरी से बहुत कम है.
याची ने कहा कि उनका काम पूरे दिन का होता है और कई बार तो स्कूल अवधि से अधिक तक का. वह अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं और ऐसे में वह न्यूनतम मजदूरी के हकदार हैं.