चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश (Rain In Haryana) का सिलसिला जारी है. इस साल तो सितंबर में भी तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Heavy Rain in Haryana) होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 सितंबर तक धूप खिली रहेगी. इसके बाद हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
बता दें कि बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान भी हो रहा है. जिसको देखते हुए कृषि विभाग के कृषि उपनिदेशक डॉ. आदित्य प्रताप ने फसल को बचाने के लिए कुछ बातें बताई. उन्होंने बताया कि इस बरसात के कारण किसानों को काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि ज्यादातर किसानों की फसल पक कर उनके खेतों में खड़ी है, और आगे भी कुछ दिन बरसात बताई हुई है इसलिए जिस किसान के खेत नीचे पड़ते हैं वह अपने खेतों से पानी निकालने का प्रबंध करें ताकि उसकी फसल बच सके.