चंडीगढ़: इन दिनों हरियाणा समेत उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस बार अप्रैल में ही तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है. इतना तापमान अकसर जून-जूलाई के महीने में होता था. मौसम विभाग (Haryana Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले 4 दिनों में हरियाणा के तापमान (temperature in haryana) में और बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में गर्म लू (Heatwave in Haryana) चलेगी. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अगले 4 दिनों में गर्मी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलेगा. खास तौर पर 17 और 18 अप्रैल को गंभीर चेतावनी जारी की गई है. इन दोनों दिनों में गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि अगर तापमान की बात की जाए इन 4 दिनों में उत्तर हरियाणा का तापमान 40 से 42 डिग्री और दक्षिण हरियाणा का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों के लिए कुछ हिदायतें भी जारी की गई हैं. जिसके अनुसार लोग खुद को गर्मी से बचा सकते हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो दोपहर के वक्त घरों में ही रहें. ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. अगर बाहर जाने की जरूरत हो तो अपना सिर ढक कर रखें.