हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हीटवेव की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, जानें कब होगी बारिश - Heatwave in Haryana

उत्तर भारत समेत हरियाणा में प्रचंड गर्मी (temperature in Haryana) पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का बुलेटिन जारी किया है. जानें आने वाले 4 दिनों में कैसा रहेगा हरियाणा का तापमान.

Haryana Weather Updates
Haryana Weather Updates

By

Published : Apr 15, 2022, 6:56 PM IST

चंडीगढ़: इन दिनों हरियाणा समेत उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. इस बार अप्रैल में ही तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है. इतना तापमान अकसर जून-जूलाई के महीने में होता था. मौसम विभाग (Haryana Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले 4 दिनों में हरियाणा के तापमान (temperature in haryana) में और बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में गर्म लू (Heatwave in Haryana) चलेगी. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मौसम विभाग चंडीगढ़ के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अगले 4 दिनों में गर्मी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलेगा. खास तौर पर 17 और 18 अप्रैल को गंभीर चेतावनी जारी की गई है. इन दोनों दिनों में गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना है.

हरियाणा में हीटवेव की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, जानें कब होगी बारिश

उन्होंने कहा कि अगर तापमान की बात की जाए इन 4 दिनों में उत्तर हरियाणा का तापमान 40 से 42 डिग्री और दक्षिण हरियाणा का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों के लिए कुछ हिदायतें भी जारी की गई हैं. जिसके अनुसार लोग खुद को गर्मी से बचा सकते हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो दोपहर के वक्त घरों में ही रहें. ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. अगर बाहर जाने की जरूरत हो तो अपना सिर ढक कर रखें.

इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा पानी और अन्य तरल पदार्थ पीएं. बाहर निकलते वक्त छतरी का प्रयोग भी करें. डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि 19 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके बाद 20 तारीख तक तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. हालांकि इन दिनों में बारिश की संभावना ना के बराबर है. जो हिमाचल से लगते इलाके हैं वहां पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा.

मई और जून के महीने में गर्मी अपने चरम पर होगी. डॉक्टर ने कहा कि अभी तक मानसून को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस साल हरियाणा और पंजाब में मॉनसून सामान्य रहेगा, बल्कि कई इलाकों में मॉनसून सामान्य से ज्यादा भी रह सकता है. मानसून कब तक हरियाणा और पंजाब में पहुंचेगा. इसके लिए सूचना 15 मई तक जारी की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details