हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ की आशंका में मानसिक रूप से कमजोर युवक की पिटाई, भीड़ ने बनाया बंधक - बैतूल में युवक की पिटाई

बैतूल में महिला से छेड़छाड़ की आशंका में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर युवक की पिटाई कर दी. जिसके बाद सूचना मिलने पर डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया.

मानसिक रूप से कमजोर युवक की पिटाई

By

Published : Sep 9, 2019, 11:53 PM IST

चंडीगढ़/बैतूलः बगडोना में महिला से छेड़छाड़ की आशंका में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर युवक की बंधक बनाकर खूब पिटाई की. यह युवक झारखंड का रहने वाला है और बीते दो साल से बाजार चौक बगडोना में एक गौशाला में मवेशी चराने का काम कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक युवक रोज की तरह ही बगडोना में जंगल की ओर जानवर चरा रहा था. जहां कुछ महिलाएं भी मवेशी चरा रही थीं. इसी बीच लोगों को शक हुआ कि युवक महिलाओं से छेड़छाड़ के लिए वहां पहुंचा है. इस अफवाह के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने युवक की पहले पिटाई की और उसके बाद रस्सियों से उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया.

छेड़छाड़ की आशंका में मानसिक रूप से कमजोर युवक की पिटाई

ये भी पढ़ेंः एक महीने में 23 मोस्टवांटेड और 113 एक्टिव गैंग से प्रदेश को मिली निजात: डीजीपी हरियाणा

इसी बीच किसी ने डायल 100 को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस युवक को लेकर पुलिस चौकी पहुंची, जहां युवक की शिनाख्त हो सकी. फिलहाल पुलिस ने मामले में न तो कोई मामला दर्ज किया है और न ही युवक का मेडिकल कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details