चंडीगढ़/नई दिल्ली:आपने डॉक्टर्स, इंजिनियर्स की फैमिली के बारे में जरूर सुना होगा कि एक ही परिवार में कई लोग डॉक्टर या इंजिनयर हैं. लेकिन क्या आपने यूट्यूबर्स की फैमिली के बारे में सुना है ? चलिए आपको मिलवाते हैं ऐसे ही एक यूट्यूबर्स फैमिली से जिसकी तीन महिलाएं और एक बच्चा शो होस्ट करते हैं.
श्रुति अर्जुन आनंद के परिवार को YouTube परिवार कहना गलत नहीं होगा, इन यूट्यूब चैनलों में तीन महिलाएं और परिवार का एक बच्चा शो होस्ट करता है और बाकी 4 लोग कैमरा ऑपरेट करते हैं. कह सकते हैं कि यह भारत की सबसे बड़ी यूट्यूब फैमिली है. यह परिवार आधा दर्जन यूट्यूब चैनल चलाता है, जिनमें महिलाओं को सजने संवरने से लेकर नए-नए पकवान बनाने तक की विधि सिखाई जाती है.
श्रुति के अलावा उनके पति अर्जुन साहू, भाभी निशा तोपवाल, निशा की बेटी अनत्या आनंद, निशा की चचेरी बहिन प्रिया माल, उनका चचेरा भाई पंकज तोपवाल, अर्जुन के चचेरे भाई विक्रम सिंह और विशाल वैश हैं. इस परिवार में औरतें कैमरे के आगे हैं तो मर्द कैमरे के पीछे.
श्रुति के काम से प्रभावित होकर उनका पूरा परिवार यूट्यूब चैनल चलाने में शामिल हो गया. उनके पति ने तो 30 लाख की सालाना कमाई वाली नौकरी भी छोड़ दी. इस यूट्यूब फैमिली ने नोएडा में किराए पर एक अपार्टमेंट लिया है. वे हर सप्ताह लगभग 10 से ज्यादा विडियोज बनाते हैं. इस अपार्टमेंट में उन्होंने पूरा स्टूडियो सेट कर रखा है. श्रुति, निशा , प्रिया अनत्या चैनलों के चेहरे और आवाज़ हैं जबकि अर्जुन , पंकज , विक्रम और विशाल कैमरे के पीछे रहकर काम करते हैं और पोस्ट प्रोडक्शन का काम संभालते हैं.
इनमें श्रुति अर्जुन आनंद का उनके नाम का चैनल सबसे पुराना और मशहूर चैनल है. यह चैनल वैसे तो बाल संवारने, मेक अप करने और त्वचा की देखभाल करने के नुस्खे बयां करता है, लेकिन कभी-कभी श्रुति इसमें अपने परिवार की शादियों, अपनी खरीदारी और ट्रेन यात्राओं के ब्लॉग पोस्ट करना भी नहीं भूलती.