हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौदीप कौर के साथी शिव कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा, 8 जगह मिले चोट के निशान - नौदीप कुमार शिव कुमार केस

शिव कुमार की मेडिकल रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिव कुमार के शरीर पर 8 जगह चोटों के निशान मिले हैं.

medical report shiv kumar
शिव कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा

By

Published : Feb 25, 2021, 4:33 PM IST

चंडीगढ़:नौदीप कौर के साथी और मजदूर अधिकार संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. सरकारी मेडिकल कॉलेज और जीएमसीएच चंडीगढ़ की ओर से पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में जो मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई है, उसके मुताबिक शिव कुमार के शरीर पर करीब 8 जगह चोटों के निशान मिले हैं.

मेडिकल में 8 जगह चोट के निशान

रिपोर्ट में कहा गया है कि शिव कुमार के बाएं हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर के अलावा उन्हें कई जगह चोट लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक ये चोटें दो हफ्ते से ज्यादा पुरानी हैं और किसी धारदार हथियार से पीटे जाने के कारण उन्हें ये चोटें लगी हैं.

ये भी पढ़िए:नौदीप कौर से मिलने करनाल जेल पहुंचीं आप नेता अनमोल गगन मान, पुलिस ने गेट से लौटाया

नौदीप कौर के साथ है शिव कुमार

बता दें कि मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद शिव कुमार की गिरफ्तारी हुई थी. कौर को 12 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत जिले में एक औद्योगिक इकाई का घेराव करने और कथित तौर पर जबरन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सोनीपत जिले में इस संबंध में दायर मामले में शिव कुमार भी सह आरोपी है.

ये भी पढ़िए:मजदूर अधिकार कार्यकर्ता नौदीप कौर को नहीं मिली जमानत, 26 फरवरी को अगली सुनवाई

16 मार्च को HC में होनी है सुनवाई

पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने 19 फरवरी को सोनीपत जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया था कि वो जीएमसीएच में शिव कुमार का चिकित्सा परीक्षण कराएं. अदालत ने ये अदेश शिव कुमार के पिता की याचिका पर दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सोनीपत पुलिस ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई की है और यातना दी है. वहीं अब इस मामले 16 मार्च को अगली सुनवाई होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details