चंडीगढ़:शहर में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 18 जनवरी को होगा. इसी बीच सियासी पारा भी चरम पर है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी रिसोर्ट पॉलिटिक्स के तहत अपने सभी पार्षदों को लेकर रोपड़ में एक रिसोर्ट में संभाल कर रखने की कोशिश कर रही है. वहीं, सबसे कम 7 पार्षद वाली कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और आप को जोर का झटका दिया है. कांग्रेस ने इस बार मेयर चुनाव में तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
मेयर चुनाव का गणित क्या है?:आम आदमी पार्टी के एक पार्षद ने बीजेपी का दामन थामने के बाद इस वक्त चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी सबसे मजबूत स्थिति में है. नगर निगम में भाजपा की सांसद किरण खेर की वोट के साथ 16 वोट है. हालांकि वार्ड नंबर 31 से आम आदमी पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू के बीजेपी के साथ जाने से पहले बीजेपी के पास नगर निगम में 14 पार्षद और एक सांसद के साथ 15 वोट थे. जबकि दूसरी बड़ी पार्टी आम आदमी पार्टी के 12 पार्षद हैं, वही कांग्रेस के पास इस वक्त 7 पार्षद है और एक अकाली दल का पार्षद है. भले ही बीजेपी के पास 16 पार्षद हों लेकिन अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ हो जाएं तो फिर उनका यह आंकड़ा 19 का हो जाता है. यानी वह जीत की स्थिति में पहुंच जाते हैं. लेकिन इनका एक होना इतना आसान भी नहीं है. वहीं चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 पार्षद हैं.
कांग्रेस ने बनाई रणनीति:इस बार चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी चाल पूरी तरह बदल दी है. पिछले दो चुनाव में भक्ति दिखाई देने वाली कांग्रेस इस बार फ्रंट फुट पर लड़ती हुई दिखाई दे रही है. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की कहते हैं कि हमने अपने तीनों उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने सातों पार्षदों की बैठक की, और जिसमें सर्व समिति से फैसला हुआ है कि हम इस बार तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जसवीर बंटी को हमने मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. सीनियर डिप्टी मेयर के लिए गुरप्रीत को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही निर्मला देवी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि आज तक उनका कोई गठबंधन आम आदमी पार्टी से नहीं है.