चंडीगढ़: हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश से 7,717 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. अकेले गुरुग्राम से 2,549 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 38,558 हो गई है. इसके अलावा शनिवार को हरियाणा में कोरोना से 32 मौतें हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3386 हो गया है.
शनिवार को गुरुग्राम के अलावा सबसे ज्यादा 987 केस फरीदाबाद से सामने आए हैं, 646 मरीज सोनीपत, 507 मरीज हिसार, 477 मरीज करनाल, 349 मरीज पंचकूला, 271 मरीज जींद और 139 मरीज कैथल से सामने आए हैं.
ये पढ़ें-कितना खतरनाक है कोरोना का यूके स्ट्रेन, जानिए जाने-माने डॉक्टर एसके जिंदल से