चंडीगढ़: चंडीगढ़ में असंख्य लोगों की आस्था का केंद्र माता मनसा देवी (Mata Mansa Devi) परिसर का जीर्णोद्धार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की तर्ज पर करने का खाका तैयार कर लिया गया है. इसकी तैयारियों के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को विधानसभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Building Research Institute) के मुख्य वैज्ञानिकों ने परिसर के जीर्णोद्धार पर प्रस्तुति दी.
सीबीआरआई ने केदारनाथ मंदिर, उज्जैन में महाकाल मंदिर इत्यादि अनेक बड़े धार्मिक परिसरों के जीर्णोद्धार का भी खाका तैयार किया था. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी के प्रति आदि काल से करोड़ों लोगों की श्रद्धा है. वर्ष के दोनों नवरात्र के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप यहां का जीर्णोद्धार करना समय की आवश्यकता है. परिसर को भव्य बनाने के साथ-साथ यहां श्रद्धालुओं की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी विशेष करे जरूरी है.
सीबीआरआई (Central Building Research Institute) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अजय चौरसिया ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर की ओर से जाने वाला वर्तमान कॉरिडोर टेडामेढ़ा हैं. इसके साथ ही परिसर में बने दूसरे भवनों को भी दोबारा सही से बनवाकर भव्य रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा सीधा 14 फुट चौड़ा कॉरिडोर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर में 6 इंच की समान ऊंचाई वाली 9-9 सीढ़ियों के बाद चौंका बनेगा. कॉरिडोर से ठीक पहले तीन रास्तों वाला भव्य प्रवेश द्वार बनेगा.