हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

काशी कॉरिडोर की तर्ज पर होगा माता मनसा देवी परिसर का जीर्णोद्धार

पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर का जीर्णोद्वार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की तर्ज पर करने का खाका तैयार किया गया है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की.

mansa mata temple
काशी कॉरिडोर की तर्ज पर बनेगा माता मनसा देवी का मंदिर

By

Published : Nov 30, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 9:13 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में असंख्य लोगों की आस्था का केंद्र माता मनसा देवी (Mata Mansa Devi) परिसर का जीर्णोद्धार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की तर्ज पर करने का खाका तैयार कर लिया गया है. इसकी तैयारियों के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को विधानसभा सचिवालय में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में रुड़की स्थित सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Building Research Institute) के मुख्य वैज्ञानिकों ने परिसर के जीर्णोद्धार पर प्रस्तुति दी.

सीबीआरआई ने केदारनाथ मंदिर, उज्जैन में महाकाल मंदिर इत्यादि अनेक बड़े धार्मिक परिसरों के जीर्णोद्धार का भी खाका तैयार किया था. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी के प्रति आदि काल से करोड़ों लोगों की श्रद्धा है. वर्ष के दोनों नवरात्र के दौरान यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप यहां का जीर्णोद्धार करना समय की आवश्यकता है. परिसर को भव्य बनाने के साथ-साथ यहां श्रद्धालुओं की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी विशेष करे जरूरी है.

सीबीआरआई (Central Building Research Institute) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अजय चौरसिया ने प्रस्तुति देते हुए बताया कि माता मनसा देवी के मुख्य मंदिर की ओर से जाने वाला वर्तमान कॉरिडोर टेडामेढ़ा हैं. इसके साथ ही परिसर में बने दूसरे भवनों को भी दोबारा सही से बनवाकर भव्य रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर के ठीक सामने से लंबा सीधा 14 फुट चौड़ा कॉरिडोर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर में 6 इंच की समान ऊंचाई वाली 9-9 सीढ़ियों के बाद चौंका बनेगा. कॉरिडोर से ठीक पहले तीन रास्तों वाला भव्य प्रवेश द्वार बनेगा.

ये भी पढ़ें-World Aids Day 2022: एचआईवी संक्रमित होने के बाद भी मुमकिन है जिंदगी, चंडीगढ़ पीजीआई में हुए कई शोध

कॉरिडोर के बायीं ओर वीआईपी के लिए तथा दायीं ओर दिव्यांगों के लिए 7 फुट चौड़े रैंप होंगे. दोनों रैंप का प्रयोग कर श्रद्धालु लिफ्ट तक पहुंचेंगे. माता के मुख्य मंदिर के ठीक सामने बड़ा हॉल भी बनेगा जहां श्रद्धालु दोनों वक्त माता की आरती में शामिल हो सकेंगे. नवरात्रों के दिनों में यह हॉल पंक्ति व्यवस्था बनाने के लिए प्रयोग किया जाएगा. माता वैष्णों देवी की तर्ज पर यहां वीवीआईपी भवन भी बनेगा. पटियाला देवी मंदिर के पास विशाल हनुमान वाटिका बनेगी. यहां वरदहस्त मुद्रा में रामभक्त हनुमान की विशालकाय दक्षिणमुखी प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम संरक्षकों से किया संवाद, सौंपी कई बड़ी जिम्मेदारियां

बच्चों और युवा पीढ़ी को मंदिर से जोड़ने के लिए यहां एम्युजमेंट पार्क विकसित किया जाएगा. मुंडनघाट को भी आकर्षक बनाने का खाका तैयार किया गया है. पूरे परिसर में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ख्याल रखा जाएगा. माता मनसा देवी (Mata Mansa Devi) का बस स्टैंड मल्टी लेवल पार्किंग के पास बनेगा. यहां से मुख्य कॉरिडोर तक श्रद्धालुओं को लाने के लिए गोल्फ कार्ट प्रयोग में लाई जाएंगी. रोशनी की व्यवस्था के लिए अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा. बैठक में माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, सदस्य श्याम लाल बंसल, विशाल सेठ, बंतो कटारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, एसडीओ राकेश पाहुजा, अमित जिंदल, नरेंद्र जैन, हरबंस लाल आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 30, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details