हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पहुंचा शहीद सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर, कुछ ही देर में किया जाएगा अंतिम संस्कार - chandigarh breaking

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार की सुबह भारतीय वायुसेना का चॉपर क्रैश हो गया था. इस घटना में अंबाला के हमीदपुर गांव का बेटा सिद्धार्थ वशिष्ठ भी वीरगति को प्राप्त हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंच गया है.

शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ

By

Published : Mar 1, 2019, 11:52 AM IST

चंडीगढ़: पुलवामा हमले के बाद से ही देश में आक्रोश का माहौल है. देश के हर कोने में लोग सरकार से बदले कि मांग कर रहे हैं. एसे में हमारे कुछ और जवानों के शहीद होने से देश में शोक का माहौल बना हुआ है.

आपको बता दें कि शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंच चुका है और कुछ ही देर में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. साथ ही शहीद सिद्धार्थ को एयर फोर्स के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ

अभी शहीद का पार्थिव शरीर शमशान घाट लाया जा चुका है. आपको बता दें कि अंतिम संस्कार में सांसद किरण खेर, पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल, चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, कांग्रेस नेता देवेंद्र बाबला और आप नेता हरमोहन धवन भी पहुंच गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details