हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: कोरोना राहत में दान को आगे आया शहीद सब लेफ्टिनेंट का परिवार - चंडीगढ़ शहीद सब लेफ्टिनेंट परिवार दान

चंडीगढ़ में भारतीय नौसेना के एक शहीद सब लेफ्टिनेंट के परिवार ने एक महीने का पेंशन दान दिया है. शनिवार को उप मुख्यमंत्री के आवास पर शहीद सब लेफ्टिनेंट अतुल पवार के पिता और उनके भाई ने दुष्यंत चौटाला को ये राशि दी.

Martyr Sub Lieutenant's family donated to CM Relief Fund in chandigarh
Martyr Sub Lieutenant's family donated to CM Relief Fund in chandigarh

By

Published : May 2, 2020, 11:13 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी में राहत के लिए भारतीय नौसेना के एक शहीद सब लेफ्टिनेंट का परिवार आगे आया है. शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उप मुख्यमंत्री आवास पर शहीद सब लेफ्टिनेंट अतुल पवार के पिता और उनके भाई पंकज पवार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले.

इस दौरान उन्होंने शहीद सब लेफ्टिनेंट की एक महीने की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी. इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नैन भी मौजूद थे.

शहीद सब लेफ्टिनेंट अतुल पवार के परिवार ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी को एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़नी चाहिए और इसके लिए सभी को पीड़ितों के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए. शहीद के भाई पंकज पवार ने बताया कि शहीद सब लेफ्टिनेंट अतुल कुमार पवार मरणोपरांत अंगदान देने वाले पहले भारतीय नौसेना के अफसर थे.

ये भी जानें-झज्जर से सबक! रोहतक सब्जी मंडी के आढ़तियों के लिए गए सैंपल

उन्होंने कहा कि अपने भाई की याद में आज उनके परिवार ने कोरोना राहत कोष में एक महीने की पेंशन दी है. कोरोना की इस संकट की घड़ी में ऐसे लोगों का सामने आना अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details