हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र से पहले कोरोना विस्फोट, CM से लेकर कई मंत्री और विधायक संक्रमित - हरियाणा मंत्री कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. सीएम और स्पीकर के बाद कई विधायक, सांसद, प्रवक्ता और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

many mla's and ministers found corona positive in haryana
हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले कोरोना विस्फोट

By

Published : Aug 26, 2020, 12:13 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से पहले बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. सीएम, विधायक, सांसद, प्रवक्ता सहित कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. विधानसभा सत्र से पहले मंत्रियों, विधायकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से करीब 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और सीएम मनोहर लाल की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी थी. उसके बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अब कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित 40 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले कोरोना विस्फोट-

  1. सीएम मनोहर लाल खट्टर
  2. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता
  3. कृषि मंत्री जेपी दलाल
  4. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा
  5. विधायक रामकुमार कश्यप
  6. विधायक असीम गोयल
  7. विधायक लक्ष्मण नापा
  8. विधायक हरविंदर कल्याण
  9. सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल
  10. सीएम के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार
  11. हरियाणा एमएलए होस्टल के 3 कर्मचारी
  12. विधानसभा, हरियाणा पुलिस और अन्य विभागों के 23 कर्मचारी
  13. करनाल के सांसद संजय भाटिया
  14. कुरुक्षेत्र के सांसद नायाब सैनी
  15. कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता
  16. चंडीगढ़ के डीसी मंदीप बराड़
  17. सीएम कोठी के 10 अन्य कर्मचारी

अस्पताल में भर्ती सीएम मनोहर लाल

सीएम मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन एतिहात के तौर पर उन्हें अस्पताल शिफ्ट किया गया था. वहीं स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से होम क्वारंटीन हैं.

ये भी पढ़िए:कौन से बिल होंगे पेश, किन मुद्दों पर होगी चर्चा? डिप्टी स्पीकर ने खास बातचीत में बताया

हरियाणा में कोरोना का कहर

वहीं अगर बात हरियाणा में कोरोना वायरस की करें तो प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब हरियाणा मंत्रिमंडल भी कोरोना की चपेट में आ चुका है. हरियाणा में मंगलवार को रिकॉर्ड 1148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 489 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 56 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार को प्रदेश में दस लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details