हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पहाड़ों से भी सर्द हुई रात, 3 डिग्री तक लुढ़का कई जिलों का तापमान - आज हरियाणा में मौसम कैसा है

हरियाणा में ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कड़ाके की सर्दी की वजह से प्रदेश सरकार ने स्कूलों में 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्‌टी रखने के आदेश जारी किए हैं.

temperature falls in haryana
हरियाणा में पहाड़ों से भी सर्द हुई रात

By

Published : Dec 30, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Dec 30, 2019, 8:33 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत में शरीर जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. इस प्रचंड ठंड से हरियाणा भी अछूता नहीं है. जहां एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के भी कई जिलों में पारा 4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.

हरियाणा में ठंड का 'थर्ड डिग्री' टॉर्चर
अगर बात आज सुबह की करें तो हरियाणा के कई जिलों का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. हिसार, भिवानी, झज्जर और रोहतक में 3 डिग्री, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत और सोनीपत में 4 डिग्री, अंबाला में 5 डिग्री, चंडीगढ़ में 6 डिग्री और पंचकूला में 7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

15 जनवरी तक हरियाणा में स्कूल बंद
बता दें कि हरियाणा में ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. कड़ाके की सर्दी की वजह से प्रदेश सरकार ने स्कूलों में 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्‌टी रखने के आदेश जारी किए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 दिसंबर को कहीं-कहीं गहरी धुंध छा सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 को मौसम बदलेगा. वहीं 1-2 जनवरी को बारिश के आसार हैं. जबकि कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में भीषण ठंड के चलते 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

118 साल में दिसंबर में दूसरी बार आई ऐसी सर्दी

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और ठंडी हवाओं की चपेट में हैं. दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है. दिल्ली में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. ठंड का आलम ये है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है, जब दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा सर्दी हो रही हो.

Last Updated : Dec 30, 2019, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details