हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कई बड़े चेहरे बीजेपी में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने पहनाया पार्टी का पटका

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankar) की उपस्थिति में रविवार को कई बड़े चेहरे भाजपा में शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने भाजपा में शामिल हुए सभी नये साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर अभिनंदन किया.

leaders join haryana bjp
leaders join haryana bjp

By

Published : Apr 3, 2022, 6:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बागवानी विभाग के पूर्व एमडी डॉ. बीएस सहरावत, मत्स्य पालन विभाग के पूर्व निदेशक राजेंद्र सांगवान, उत्तराखंड जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष युवराज, युवा कांग्रेस चुनाव प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की कोर टीम के मेंबर रहे नवीन धनखड़ ने रविवार को चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में अपने-अपने समर्थकों सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में भाजपा का पटका (leaders join haryana bjp) पहना. पूर्व सीएमओ यमुनानगर एवं दीनबंधु छोटूराम विचार मंच से जुड़े डॉ. विजय दहिया ने भी भाजपा की नीतियों में अपनी आस्था प्रकट की.

साथ ही सिरसा से नगर पार्षद एडवोकट विकास जैन, नगर पार्षद विकास गुर्जर, नगर पार्षद जगजीत कंबोज, इनेलो कार्यकर्ता प्रेम शर्मा और समाजसेवी अंकुश खन्ना अपने-अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए. गुरुग्राम से प्रसिद्ध पर्यावरणविद्ध डॉ. दीपक बंसल और पूर्व रजिस्ट्रार राजेश्वर ठाकरान भी भाजपा की नीतियों में अपनी आस्था प्रकट करते हुए पार्टी में शामिल हुए. इनके अतिरिक्त प्रदेश भर से सैकड़ों प्रगतिशील किसानों, रिटायर्ड अधिकारियों व विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में भाजपा की राष्ट्र व किसान हितैषी नीतियों में आस्था जताते हुए भाजपा का दामन थामा.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की उपस्थिति में कई बड़े चेहरे भाजपा में हुए शामिल

धनखड़ ने कहा कि आज भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर नाम कमाया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि नये साथी भाजपा के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. भाजपा में ही कार्यकर्ता की मेहनत के दम पर साधारण से असाधारण की यात्रा संभव है. सभी नये साथियों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि पार्टी शहरी निकाय चुनाव के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बीजेपी को एक और झटका, इस नेता ने समर्थकों सहित छोड़ी पार्टी

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के चंडीगढ़ प्रवास के दौरान पार्टी के संगनात्मक कार्यों और भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन मिला. पार्टी छह अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी के स्थापना दिवस छह अप्रैल से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक प्रदेशभर में बूथ स्तर तक जनसरोकारों से जुड़े अनेक कार्यक्रम होंगे. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने भाजपा में शामिल हुए सभी नये साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर अभिनंदन किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details