हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंचा मानसून, गर्मी से मिली राहत

हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों तक मानसून पहुंच गया है. मानसून पंजाब के उत्तरी हिस्सों और चंडीगढ़ तक बुधवार को पहुंच गया था और कई स्थानों पर बारिश भी हुई थी. अब मानसून हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों की तरफ बढ़ चुका है. मानसून की दस्तक के साथ ही हरियाणा में अधिकतम तापमान में सामान्य की अपेक्षा कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

mansoon arrived in haryana
हरियाणा में मानसून की दस्तक, झमकर बरसे बादल

By

Published : Jun 26, 2020, 5:16 PM IST

चंडीगढ़:उत्तरी हरियाणा के बाद अब पूरे हरियाणा में मानसून दस्तक दे चुका है. शुक्रवार को हरियाणा के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश हुई है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं ये बारिश धान की खेती के लिए भी अच्छी मानी जा रही है.

मानसून की दस्तक से हरियाणा के जिलों का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. यही नहीं प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से 5 से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है. बता दें कि, दक्षिणी हरियाणा में मध्य प्रदेश से राजस्थान होते हुए मानसूनी हवाएं 25 जून को दाखिल हो गई थी. जिसके बाद 26 जून को प्रदेश के उत्तर और दक्षिण भागों में मानसूनी हवा के साथ जमकर बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की गतिविधियां कमजोर रह सकती हैं. इसके साथ ही मानसून राजस्थान के कुछ और हिस्सों, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों, पूरी दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पंजाब के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़िए:सिरसा में हुई मानसून की पहली बारिश, किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर

दरअसल, मानसूनी टर्फ रेखा हिमालय की तलहटीयों और उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए 26 जून के बाद हरियाणा राज्य में मानसूनी हवा कमजोर हो जाने की संभावना है, जिससे प्रदेश में 27 से 29 जून के बीच मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील, आंशिक बादल और उतरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है. इस दौरान राज्य में तापमान सामान्य या इसके आसपास ही रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details