हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी का इमरान खान को जवाब, 'भारत ने परमाणु बम सजाने के लिए नहीं रखे'

पंजाब यूनिवर्सिटी में भाजपा नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को करारा जवाब दिया. मनोज तिवारी ने कहा कि परमाणु बम हमारे पास भी हैं और हमने वह बम सजाने के लिए नहीं रखे हैं.

मनोज तिवारी, सांसद, दिल्ली

By

Published : Aug 27, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 7:07 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में भाजपा नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा खास तौर पर शामिल हुए. इस मौके पर मनोज तिवारी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को करारा जवाब दिया.

मनोज तिवारी का इमरान खान को जवाब, देखिए वीडियो

'हमने सजाने के लिए परमाणु बम नहीं बनाए'
मनोज तिवारी ने कहा की भारत पाकिस्तान की परमाणु बम गिराने की धमकियों से डरने वाला नहीं है. पाकिस्तान एक कंगाल देश होता जा रहा है. मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहना चाहूंगा कि वह परमाणु बम के बारे में न सोचे बल्कि उनके देश में जो लोग भूख से मर रहे हैं उनके बारे में सोचें. मनोज तिवारी ने साथ ही यह चेतावनी भी दी कि परमाणु बम हमारे पास भी हैं और हमने वह बम सजाने के लिए नहीं रखे हैं.

इमरान खान ने दी थी परमाणु बम की धमकी
यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी. इस पर इमरान खान ने कहा था कि , 'यूएन की जिम्मेदारी है कि कमजोर के साथ खड़े हों लेकिन वह हमेशा ताकतवर का ही साथ देता है. सवा अरब की आबादी आपकी तरफ देख रही है.' उन्होंने परमाणु हथियारों की धमकी देते हुए कहा कि दोनों तरफ परमाणु हथियार हैं. अगर युद्ध हुआ तो दोनों देशों के साथ पूरी दुनिया तबाह होगी. इमरान ने कहा, 'हम कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.'

तिरंगा यात्रा में एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया यह यात्रा तिरंगे झंडे के सम्मान में निकाली गई. इस यात्रा में पहुंचे एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदर सिंह बिट्टा ने कहा की धारा 370 देश पर एक धब्बे की तरह थी जिसे अब हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हजारों बहनों ने अपने भाई खोए पत्नियों ने अपना सुहाग खोया और बच्चों ने अपने पिता को दिए.

जब छोटे-छोटे बच्चे घर पर अपने पिता का इंतजार करते थे और तब खून से लथपथ पिता की लाश घर पर आती थी. उस मंजर की कल्पना करके ही मेरा दिल दुख से भर जाता है. हमारे हजारों जवानों की जान लेने वाली धारा 370 को अब हटा दिया गया है भारत एक है इसका संविधान एक है और इस का तिरंगा झंडा भी एक है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details