हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1975 में देश पर थोपी गई इमरजेंसी, सत्ता हरण के दुस्साहस को भुलाया नहीं जा सकता: मनोहर लाल - manohar lal news

46 साल पहले देश में आज ही एक दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगा दी थी. देश में इमरजेंसी 25 जून, 1975 से शुरू होकर 21 मार्च, 1977 तक रही. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इमरजेंसी के काले दिनों को याद कर ट्वीट किया है.

manohar lal
manohar lal

By

Published : Jun 25, 2021, 12:17 PM IST

चंडीगढ़:आज ही एक दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (indira gandhi) ने देश में आपातकाल (emergency) लगाया था. भारतीय इतिहास के काले पन्नों में दर्ज इमरजेंसी के दौरान नागरिकों के तमाम अधिकार छीन लिए गए थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आपातकाल के काले दिनों को याद किया और ट्विटर पर हैशटैग #DarkDaysOfEmergency लिखा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) ने आपातकाल के काले दिनों को याद करते हुए लिखा, '1975 में देश पर अकारण #इमरजेंसी थोपकर और लोकतंत्र व संविधान को तिलांजलि देकर, तत्कालीन सरकार (परिवार) के निरंकुश 'सत्ता-हरण' के दुस्साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आइए! 46 वर्ष पहले लोकतंत्र की आवाज़ उठाने वाले सेनानियों को हम सब नमन करें। #DarkDaysOfEmergency

मनोहर लाल का ट्वीट.

ये भी पढे़ं-इतिहास के काले पन्नों में दर्ज आज के दिन 46 साल पहले लगाया गया था आपातकाल

प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया ट्वीट

'आपातकाल के काले दिनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. साल 1975 से 1977 के दौरान हमारे देश ने देखा कि किस तरह से संस्थाओं का विध्वंस किया गया. आइए हम संकल्प लेते हैं कि भारत की लोकतांत्रिक भावना को मजबूत बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे और संविधान में तय किए गए मूल्यों के अनुसार रहेंगे.'

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट.

ये भी पढ़ें-आपातकाल : कब, क्यों, कैसे, कितनी बार...जानिए सबकुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details