चंडीगढ़:आज ही एक दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (indira gandhi) ने देश में आपातकाल (emergency) लगाया था. भारतीय इतिहास के काले पन्नों में दर्ज इमरजेंसी के दौरान नागरिकों के तमाम अधिकार छीन लिए गए थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आपातकाल के काले दिनों को याद किया और ट्विटर पर हैशटैग #DarkDaysOfEmergency लिखा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) ने आपातकाल के काले दिनों को याद करते हुए लिखा, '1975 में देश पर अकारण #इमरजेंसी थोपकर और लोकतंत्र व संविधान को तिलांजलि देकर, तत्कालीन सरकार (परिवार) के निरंकुश 'सत्ता-हरण' के दुस्साहस को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आइए! 46 वर्ष पहले लोकतंत्र की आवाज़ उठाने वाले सेनानियों को हम सब नमन करें। #DarkDaysOfEmergency
ये भी पढे़ं-इतिहास के काले पन्नों में दर्ज आज के दिन 46 साल पहले लगाया गया था आपातकाल