चंडीगढ़: आज की दिन 17 साल पहले लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था. जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने 5 आतंकी मार गिराए गए थे. वहीं 9 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले की आज 18वीं बरसी है.
सीएम मनोहर लाल ने किया ट्वीट
संसद में हुए हमले की 18वीं बरसी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के दौरान अपने जीवन का बलिदान देकर लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा करने वाले देश के वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन. जवानों की ये शहादत देश कभी नहीं भूल पाएगा'
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी ट्वीट कर देश के वीर जवानों को याद किया. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी ट्वीट किया और वीर सपूतों को नमन किया.
बता दें कि आज संसद पर हमले की आज 18वीं बरसी है. इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने संसद पर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. वहीं सीएम मनोहर लाल, सुभाष बराला और अनिल जैन सहित हरियाणा के कई नेताओं ने वीर सपूतों को याद किया.