हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा के चैलेंज पर सीएम का पलटवार, 'सोनीपत से पहले भी लड़कर हार चुके हैं हुड्डा' - मनोहर लाल दीपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा के बरोदा उपचुनाव लड़ने की चुनौती पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हुड्डा पहले भी सोनीपत लोकसभा सीट से लड़ चुके हैं और बरोदा विधानसभा सीट भी उसी के अंदर आती है.

manohar lal reaction on challenge of bhupinder hooda to contest baroda by election
'सोनीपत से पहले भी लड़कर हार चुके हैं हुड्डा'

By

Published : Jul 6, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 6:00 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बरोदा उपचुनाव लड़ने की चुनौती दिए जाने पर सीएम मनोहर लाल ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि हुड्डा पहले भी सोनीपत लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, उसका नतीजा क्या निकला ये सबके सामने है.

हुड्डा के चैलेंज पर सीएम का पलटवार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पहले भी सोनीपत से चुनाव लड़ चुके हैं और बरोदा भी उसी सीट में आता है. सीएम ने आगे कहा कि बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा लड़कर देख लिया और पिता भूपेंद्र ने सोनीपत से लड़कर देख लिया. दीपेंद्र हुड्डा के राज्यसभा में चुने जाने पर भी सीएन ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र विधायकों के कंधे पर राज्यसभा चले गए हैं.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बरोदा सीट जीतने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि बरोदा सीट हमने कभी नहीं जीती है, लेकिन इस बार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ये चुनाव जीतेगा.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को सोनीपत जिले के दौरे पर थे. पहले वो सोनीपत की जनता से मिले और बाद में गोहाना की बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर गोहाना विधायक जगबीर मलिक के निवास स्थान पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सीएम खट्टर को घेरा.

ये भी पढ़िए:बरोदा से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर तो मैं भी लडूंगा, फिर देखते हैं कौन जीतता है- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री बरोदा विधानसभा के गांवों के दौरे पर थे. एक गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि अगर बरोदा हल्के का विकास कराना है तो सरकार के साथ साझेदारी करनी होगी. इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. बरोदा विधानसभा की जनता स्वाभिमानी है. वो कभी भी भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार के साथ नहीं जाएगी. अगर मुख्यमंत्री ने हरियाणा में विकास किया है तो बरोदा विधानसभा से चुनाव में उतरे, मैं उनके सामने चुनाव में उतरूंगा फिर देखते हैं कि कौन जीतता है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details