चंडीगढ़: निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू जो लंबे समय से शुगर मील में भ्रष्टाचार होने का मामला उठा रहे थे. मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से क्लीन चिट दिए जाने के बाद उन्होंने सरकार को दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है.
बलराज कुंडू ने कड़े शब्दों में कहा है कि वो इस भ्रष्टाचार का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री से अपना समर्थन वापस लेते है और कल इस मामले पर विधानसभा स्पीकर को समर्थन वापसी का अपना पत्र सौंप देंगे. बलराज कुंडू ने कहा कि उन्होंने ईमानदार सरकार और ईमानदार मुख्यमंत्री को समर्थन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को क्लीन चिट दे रहे हैं, जिसके बारे में पूरा प्रदेश जानता है.
बलराज कुंडू ने सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट: सूबे के सबसे पिछड़े इलाके नूंह के शिक्षक और छात्रों की क्या है मांग?
जानिए क्या बोले सीएम ?
वहीं निर्दलीय विधायक की तरफ से समर्थन वापस लेने के ऐलान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो इस मामले पर बलराज कुंडू से बात करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना तथ्यों के आधार पर किसी पर आरोप नहीं लगाने चाहिए. वहीं विपक्ष भी इस पूरे मामले पर सरकार की घेराबंदी करते हुए क्लीन चिट देने को गलत बताता नजर आ रहा है .
किरण चौधरी ने भी उठाए सवाल
इस मामले पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्दलीय विधायक ने सरकार को समर्थन दिया है और तथ्यों के साथ भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से क्लीन चिट दिए जाने पर बलराज कुंडू आहात हुए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को जांच बैठानी चाहिए थी, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता बजाय सरकार ने इसे ढकने का काम किया जो गलत है.