नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुलाकात हुई. इसके बाद सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया. दरअसल कांग्रेस हरियाणा में महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री से जब महंगाई के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महंगाई (Manohar Lal on inflation) कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.
सीएम खट्टर ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. अपने महत्व को बनाए रखने के लिए वो इस तरह के प्रदर्शन कर रहा है, जबकि महंगाई कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है. मनोहर लाल ने कहा कि सामान्य रूप से कुछ चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन ये कोई चिंताजनक विषय नहीं है. जब अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है तो सामान्य प्रक्रिया में कीमतें भी बढ़ती हैं. ऐसा आजादी से लेकर आज तक होता आया है. सरकार इस बात का ख्याल रखती है कि इसके कारण आम जनता को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात (Manohar Lal met JP Nadda) के सवाल पर मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात सामान्य शिष्टाचार के रूप में होती रहती है. चुनाव और अन्य व्यवस्थाओं के कारण पिछले 3 महीने से ये मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब समय मिला तो 4 राज्यों में चुनाव की जीत की बधाई देने के लिए वो दिल्ली पहुंचे. इसके अलावा जेपी नड्डा से उनकी कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई है.