दिल्ली:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत बंद के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की. मनोहर लाल मंगलवार को नरेन्द्र तोमर के दिल्ली आवास पर पहुंचे. किसान संगठन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठा है. किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. इस बीच मनोहर लाल और नरेन्द्र तोमर की मुलाकत काफी अहम मानी जा रही है.
कृषि कानून के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है. कई बड़े राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिख रहा है.