नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) आज फिर दिल्ली दरबार पहुंचेंगे. सीएम अगले दो दिन दिल्ली दौरे पर रहेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऑस्ट्रेलिया जेल में बंद विशाल जूड (vishal jood) के मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि विशाल जूड की रिहाई को लेकर हरियाणा सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है. 27 जून को हरियणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ (op dhankhar) ने ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी हरियाणवियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशाल जूड के मुद्दे पर बातचीत की थी. वहीं करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया और कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सैनी विदेश मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं.
ये भी पढे़ं-ऑस्ट्रेलिया में 'खालिस्तानियों' के बीच घुसकर तिरंगा लहराने वाला हरियाणवी गिरफ्तार, परिवार ने लगाई रिहाई की गुहार
क्या है विशाल जूड का मामला?
कुरुक्षेत्र निवासी विशाल जूड 2017 से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रह रहा है. 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों द्वारा किसान आंदोलन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. उसमें कथित रूप से भारत के तिरंगे का अपमान किया गया और देश के विरोध में नारेबाजी की गई. जिसको विशाल ने सहन नहीं किया और उसने तिरंगे को उठाकर लहरा दिया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब हरियाणा में विशाल की रिहाई की मांग को लेकर आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं. सीएम ने भी आश्वासन दिया है कि विशाल की रिहाई जल्द करवाई जाएगी.
ये भी पढे़ं-खालिस्तानी समर्थकों के बीच तिरंगा फहराने वाले हरियाणा के 'देशभक्त' को ऑस्ट्रेलिया से वापस लाने की गुहार