हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA को लेकर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की अहम बैठक - कोरोना पर सीएम मनोहर लाल की बैठक

जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर सीएम मनोहर लाल ने स्वास्थ्य विभाग की एक अहम बैठक ली. जिसमें गृहमंत्री अनिल विज सहित विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

manohar lal meeting with health department
CORONA को लेकर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ की अहम बैठक

By

Published : Mar 20, 2020, 3:04 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी सतर्क है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक बुलाई. जिसमें हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी मौजूद रहे.

अनिल विज के अलावा इस मुख्य सचिव समेत कई आलाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. सीएम मनोहर लाल ने मौजूदा हालात की जानकारी लेने के लिए ये बैठक बुलाई थी. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों से जाना कि कोरोना के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग क्या-क्या कदम उठा रहा है और आगे के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी कैसी है?

ये भी पढ़िए:पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं हरियाणा में भी पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details