चंडीगढ़: कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी सतर्क है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की अहम बैठक बुलाई. जिसमें हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी मौजूद रहे.
अनिल विज के अलावा इस मुख्य सचिव समेत कई आलाधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. सीएम मनोहर लाल ने मौजूदा हालात की जानकारी लेने के लिए ये बैठक बुलाई थी. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों से जाना कि कोरोना के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग क्या-क्या कदम उठा रहा है और आगे के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी कैसी है?