चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक (manohar lal meeting with dc in chandigarh) की. बैठक में कोरोना और ओमीक्रोन को बढ़ते मामलों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं. सभी उपायुक्तों को सीएम ने आदेश दिए हैं कि वो जिलों में ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल एवं अन्य आवश्यक उपकरण की समीक्षा करें.
बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की तीसरी लहर की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. बैठक में सभी जिला उपायुक्त वीसी के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे जिलों में ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल एवं आवश्यक उपकरण एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा करना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपायुक्त अपने जिलों की लोकल लेवल कमेटियों को भी सर्तक रखें. आंगनबाडी वर्कर तथा शिक्षा विभाग की भी आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिनी लॉकडाउन! पांच जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर बंद, पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज भी बंद