चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा (chief minister manohar lal haryana) ने सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक बुलाई है. जिला उपायुक्तों से मनोहर लाल की बैठक (manohar lal meeting with deputy commissioners) हरियाणा निवास चंडीगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री जिला उपायुक्तों के साथ परिवार पहचान पत्र योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे.
सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों से बैठक करेंगे सीएम खट्टर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - हरियाणा निवास चंडीगढ़
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा (chief minister manohar lal haryana) ने सभी जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों की बैठक बुलाई है.
manohar lal meeting with deputy commissioners