हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार' - manohar lal farm laws

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल बिल्कुल ठीक है. हमारी सरकार सुंदर तरीके से चल रही है और पांच साल तक चलेगी.

manohar lal meeting with amit shah
manohar lal meeting with amit shah

By

Published : Jan 12, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 10:18 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली:मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. किसान आंदोलन के बीच हुई इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि कई विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह के साथ की गई ये बैठक काफी अहम साबित हो सकती है.

'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'

वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राजनीतिक स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में राजनीतिक माहौल बिल्कुल ठीक है. जो राजनीतिक अटकलें लगाई जाती हैं. उन अटकलों में कोई दम नहीं है. हमारी सरकार सुंदर तरीके से चल रही है और पांच साल तक चलेगी.

ये भी पढे़ं-डिप्टी सीएम के लंच पर जेजेपी के 2 विधायक नहीं पहुंचे, किसान आंदोलन पर होनी थी चर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से किसान आंदोलन, कृषि कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर भी बातचीत हुई. साथ ही 26 जनवरी को राष्ट्रीय उत्सव है. वो कार्यक्रम अच्छे से हो जाए. इन विषयों पर चर्चा की गई. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये आशा की जाती है कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद किसान बंधु आंदोलन को स्थगित कर देंगे.

कृषि कानूनों पर SC की रोक

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है. साथ ही किसानों के साथ बातचीत करने के लिए चार सदस्यीय एक समिति गठित की है. इस समिति में अर्थशास्त्री के अलावा किसान यूनियन नेता और इंटरनेशनल पॉलिसी हेड भी शामिल हैं.

Last Updated : Jan 12, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details