चंडीगढ़: लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) के छात्र करण कटारिया की सुरक्षा और भेदभाव करने के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संस्थान को चिट्ठी लिखी थी. सीएम मनोहर लाल के पत्र का अब एलएसई ने भी जवाब दिया है. संस्थान ने छात्र करण कटारिया की सुरक्षा समेत किसी भी भेदभाव के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. छात्र करण कटारिया हरियाणा के गुरुग्राम जिले के रहने वाले हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 5 अप्रैल को भेजे अपने पत्र में हरियाणा के छात्र करण कटारिया को लेकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रबंधन से कहा था कि 'मुझे सूचित किया गया है कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में कानून में स्नातकोत्तर के छात्र करण कटारिया को संस्थान में भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है'. सीएम ने अपने पत्र के माध्यम से इस मामले में संस्थान से छात्र करण की सुरक्षा और सम्मान की अपील की थी.
सीएम मनोहर लाल की चिट्ठी के जवाब में LSE संस्थान की तरफ से भी एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि हाल के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स स्टूडेंट यूनियन (LSESU) चुनाव और करण कटारिया की स्थिति के संबंध में आपके 5 अप्रैल के पत्र के लिए धन्यवाद. संस्थान ने कहा कि डराना-धमकाना, भेदभाव और उत्पीड़न पूरी तरह से संस्था में अस्वीकार्य है. एलएसई ऐसी किसी भी घटना का पूरी तरह विरोध करता है और उसकी जांच करने के साथ ही उससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. हम उन रिपोर्टों से अवगत हैं जिन्हें आपने अपने पत्र में उठाया है. हम उनकी जांच कर रहे हैं.