हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब नौकरियों के लिए करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन, CM ने किया पोर्टल लॉन्च

सीएम ने कहा चुनाव से पहले घोषणा पत्र में युवाओं के लिए वन टाइम फीस और रजिस्ट्रेशन का वादा किया था. 31 मार्च तक ये पोर्टल आज से खोल दिया गया है, इसमें ग्रुप सी और डी के लिए आवेदन किया जा सकेगा.

manohar lal portal launch
CM ने की वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत

By

Published : Jan 12, 2021, 1:31 PM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए कॉमन एन्ट्रेंस टेस्ट और वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की. इसके बाद अब सरकारी नौकरी के लिए अभ्यार्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. ग्रुप सी और डी की सभी नौकरियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के लिए एक टाइम ही फीस देनी होगी.

परिवार पहचान पत्र को इस पोर्टल से जोड़ा जाएगा. कोई अभ्यार्थी जब रजिस्ट्रेशन करेगा तब उसका पीपीसी डिटेल उसके सामने होगा. ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए प्रदेश में अब सीईटी कॉमन पात्रता परीक्षा होगी. सीईटी की मान्यता 3 साल के लिए रहेगी. सीईटी को पास करने के बाद किसी भी भर्ती के लिए अभ्यार्थी योग्य होगा.

CM ने की वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत

वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल लॉन्च

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कि सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लॉन्च किया गया है. आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है और हम इसको राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. हमनें युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा इस अवसर पर प्रदेश के युवाओं को शुभकामनाएं देता हूं.

'हमनें जनता से किया वादा पूरा किया'

सीएम ने कहा चुनाव से पहले घोषणा पत्र में युवाओं के लिए वन टाइम फीस और रजिस्ट्रेशन का वादा किया था. 31 मार्च तक ये पोर्टल आज से खोल दिया गया है, इसमें ग्रुप सी और डी के लिए आवेदन किया जा सकेगा. ग्रुप डी के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मैरिट और अनुभव की स्किल के साथ एक बार परीक्षा पास करने पर नौकरी मिलेगी. ग्रुप सी के लिए सीईटी करना होगा. उसके बाद विभागीय पद के लिए अलग से स्क्रीनिंग करनी होगी .

एक ही फॉर्म पर अपनी डिटेल सभी युवा भरेंगे. कॉमन एलिजिबिल्टी टेस्ट ग्रुप डी और सी दोनों के लिए अलग होगा. इसके बाद सिर्फ ग्रुप सी में पोस्ट के लिए एक अलग से टेस्ट होगा. मुख्यमंत्री ने कहा एलिजिबिल्टी टेस्ट के लिए 3 साल के लिए फीस वैलिड रहेगी. एलिजिबिल्टी टेस्ट में हाई टेस्ट वाले ही बार बार आवेदन करेंगे. कम अंक वाले या सुधार करेंगे या अपना दूसरा काम करेंगे.

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर: पंजाब के किसानों ने गाड़ियों पर चिपकाए 'पंजाब वेड्स दिल्ली' के पंप्लेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पहले परिवार पहचान पत्र बनवाना होगा. उन्होंने कहा कि हमनें 6 साल में 80 हजार सरकारी नौकरीयां दी हैं, जो किसी भी सरकार के कार्यकाल के मुकाबले सबसे अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details