चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को ‘हिफाजत’ अभियान की आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की. इस अभियान को हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुवार को ही शुरू किया है.
इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ज्योति बैंदा ने कहा कि राज्य में अधिकतम लोगों तक पहुंचने और बाल यौन उत्पीड़न के खिलाफ संवेदनशीलता लाने के लिए इस वेबसाइट की शुरुआत की गई है. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि वो इस वेबसाइट पर मौजूद सेवाओं का लाभ उठाएं.