हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व, पीएम मोदी, सीएम खट्टर समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं - गुरु नानक देव 550वां प्रकाश पर्व

आज पूरा देश गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई नेताओं ने देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी, सीएम खट्टर समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

By

Published : Nov 12, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:15 AM IST

चंडीगढ़ःश्री गुरुनानक देव जी महाराज का 550वां प्रकाश पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरु नानक देव की शिक्षाओं और समाज के प्रति उनके योगदान को याद कर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित देश-प्रदेश के कई नेताओं ने इस पावन पर्व की प्रदेश वासियों को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. आज का दिन गुरु महाराज के न्यायापूर्ण, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण समाज के सपने को पूरा करने के लिए खुद को समर्पित करने का दिन है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.'

सीएम खट्टर ने किया ट्वीट

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि 'श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मेरी प्रार्थना है कि गुरू जी आप सभी को अपने लक्ष्यों, सपनों और महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहें.'

डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

डिप्टी सीएम ने भी प्रदेश वासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि 'नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सरबत दा भला...सभी देश वासियों को धन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.'

कुमारी सैलजा ने दी बधाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट किया कि श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व की आप सभी को लख-लख बधाई.

रणदीप सुरजेवाला ने दी बधाई

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा वासियों को नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाइयां दी है. सुरजेवाला ने लिखआ कि 'नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला !! सबकी भलाई व सद्भावना का संदेश देने वाले श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयाँ व शुभकामनाएँ !!'

ये भी पढ़ेंः सीएम खट्टर पहुंचे पंजाब के सुल्तानपुर लोधी दरबार, नानक के दरबार में टेका मत्था

Last Updated : Nov 12, 2019, 11:15 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details