चंडीगढ़ः रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस मटहेड़ी गांव के पास पलट गई. इससे बस में सवार एक महिला की मौत हो गई और 23 घायल हो गए. घायलों में से 6 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. हादसे का कारण तेज रफ्तार में कट मारना बताया जा रहा है. अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे पर सीएम खट्टर ने ट्विटर के माध्यम से दुख जताया है.
सीएम ने दी सांत्वना
सीएम खट्टर ने लिखा कि अम्बाला हिसार नेशनल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों व घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
ये भी पढ़ेंः अंबाला बस हादसा: 40 यात्रियों को आईं चोटें, एक महिला की मौत, 6 PGI रेफर
तीर्थ दर्शन के लिए निकले थे यात्री
जानकारी के अनुसार अंबाला शहर के दुर्गा नगर निवासी और कुछ लोग रविवार सुबह अंबाला के मंदीप ट्रैवल से बस बुक कर कुरुक्षेत्र और अन्य तीर्थ स्थल पर दर्शन के लिए गए थे. शाम के समय मटेहड़ी शेखा पहुंचने पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई.
एक की मौत
बस के पलटने से करीब 40 यात्रियों को चोटें आई थी जिसमें 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. साथ ही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. सभी यात्रियों को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 6 यात्रियों को पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं बाकी यात्रियों का अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ेंः सोनीपत: 10 साल के बच्चे ने 30 सेकेंड में की 10 लाख की चोरी, देखें वीडियो