चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विवादित टिप्पणी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विवादित टिप्पणी की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रदेश कांग्रेस ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया में सीएम खट्टर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. वो कहते दिख रहे हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए हैं. तभी अचानक पीछे खड़े बीजेपी नेता ने उन्हें एक पारंपरिक टोपी पहनाने की कोशिश की. इससे सीएम खट्टर इतने नाराज हुए उन्होंने गुस्से में भाजपा नेता को गर्दन काटने तक की धमकी दे डाली.
कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा निशाना
सामने आए वीडियो में खट्टर कहते हैं, ‘क्या कर रहे हो? ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ. इसपर भाजपा नेता सीएम से माफी मांगते हैं. वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- राजकुमार सैनी ने मनोहर सरकार को बताया डरपोक, बोले- जाति विशेष से डर गई सरकार