चंडीगढ़: बर्खास्त पीटीआई टीचर्स लगातार बहाली की मांग कर रहे हैं. वहीं कई राजनीतिक संगठन और नेता भी पीटीआई टीचर्स का समर्थन कर चुके हैं. पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रदेश सरकार से पीटीआई टीचर्स की बहाली के लिए अध्यादेश लाने की मांग की थी, जिसपर सीएम मनोहर लाल ने जवाब दिया है.
चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये सर्वोच्च न्यायालय का फैसला है कि भर्ती प्रक्रिया सही नहीं थी और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालन कर रहा है. चाहे वो उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा लेने का हो या कोई और. सीएम ने कहा कि रही बात अध्यादेश लाने की तो सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश कैसे ला सकती है.
सीएम ने भूपेंद्र हुड्डा की तरफ से की गई अध्यादेश लाने की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि वो लोग डर रहे हैं कि उनपर उंगलियां न उठ जाए. दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंक पीता है. हुड्डा को डर लग रहा है कि क्योंकि एक मुख्यमंत्री जेल में है.