हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्रिमंडल को लेकर की चर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने मंत्रिमंडल को लेकर दोनों से चर्चा की.

दिल्ली दौरे पर सीएम और डिप्टी सीएम

By

Published : Oct 30, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़ःसूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की. मुलाकात करने के बाद सीएम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. सीएम खट्टर मंगलवार को भी दिल्ली दौरे पर थे.

पीएम मोदी से मुलाकात
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मंगलवार को दिल्ली दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के वास्ते समिति बनाई जाएगी जिनमें बीजेपी और जेजेपी दोनों दलों के नेता होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एक समिति गठित की जाएगी जो सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करेगी.

मंगलवार को भी दिल्ली दौरे पर थे सीएम खट्टरः

मंगलवार को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम खट्टर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी.

सीएम खट्टर ने राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ेंःउपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिल्ली में हुई शिष्टाचार मुलाकात

रविवार को ली थी शपथ
बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने 27 अक्टूबर यानी रविवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के पोते और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बीजेपी ने हरियाणा में जेजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई है.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, कांग्रेस को बताया अछूत पार्टी

Last Updated : Oct 30, 2019, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details