नई दिल्ली/चंडीगढ़ःसूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की. मुलाकात करने के बाद सीएम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए. सीएम खट्टर मंगलवार को भी दिल्ली दौरे पर थे.
पीएम मोदी से मुलाकात
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मंगलवार को दिल्ली दौरे पर आए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. सरकार के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के वास्ते समिति बनाई जाएगी जिनमें बीजेपी और जेजेपी दोनों दलों के नेता होंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी नेताओं की एक समिति गठित की जाएगी जो सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करेगी.
मंगलवार को भी दिल्ली दौरे पर थे सीएम खट्टरः
मंगलवार को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली दौरे पर थे. दिल्ली दौरे के दौरान सीएम खट्टर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी.