हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर दस्तक दे सकता है टिड्डी दल, CM ने दिए ड्रोन से रसायन के छिड़काव के आदेश

हरियाणा में 22 जुलाई से एक बार फिर टिड्डी दल के हमलों में तेजी देखी जा सकती है. जिसे लेकर सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

manohar lal khattar meeting on locust attack in haryana
CM ने दिए ड्रोन से रसायन के छिड़काव के आदेश

By

Published : Jul 18, 2020, 6:58 AM IST

चंडीगढ़: 22 जुलाई के बाद हरियाणा के कई जिलों में टिड्डी दल हमला बोल सकता है. टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को टिड्डी दल के हमले से निपटने और किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए रसायनों और कीटनाशकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा सीएम ने कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन और दूसरे जरूरी उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में टिड्डी दल की निगरानी और नियंत्रण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़िए:सिरसा में टिड्डी दल ने करीब 700 से 800 एकड़ फसल की बर्बाद, कृषि विभाग कर रहा आंकलन

बैठक में बताया गया कि 22 जुलाई के बाद नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में टिड्डी दल के हमलों में तीव्रता दिखाई देगी, इसलिए विभाग की ओर से जरूरी उपायों की तैयारी पहले ही कर ली गई है. वहीं जानकारी दी गई कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. इसके अलावा, पड़ोसी राज्यों के संबंधित अधिकारियों के साथ भी नियमित बातचीत की जा रही है. विभाग स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे हुए है और किसानों से अपील की गई है कि वो सतर्क रहें और जहां भी टिड्डी दल दिखे तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details