चंडीगढ़ःहरियाणा कैबिनेट विस्तार से पहले निर्दलीय विधायकों में नाराजगी के सुर सुनाई दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निर्दलीय विधायकों को बातचीत के लिए चंडीगढ़ बुलाया है. वहीं 5 निर्दलीय विधायक भी आज दिल्ली में मौजूद हैं. निर्दलीय विधायकों ने शाह से मुलाकात का समय मांगा है.
नाराज विधायकों को मनाएंगे सीएम
आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा भवन पर बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में बीजेपी-जेजेपी समेत नाराज और तमाम विधायकों को बुलाया गया है. बैठक के बाद सभी विधायक सीएम खट्टर के साथ डिनर के लिए भी आमंत्रित किए गए हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के जरीए सीएम खट्टर नाराज विधायकों को मनाने की कोशिश कर सकते हैं.
शाह के सामने निर्दलीय रखेंगे पक्ष
हरियाणा मंत्रिमंडल के गठन में निर्दलीय विधायकों का गतिरोध भी बढ़ता नजर आ रहा है. 4 निर्दलीय विधायक आज दिल्ली में मौजूद हैं. निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है.
नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर और सोमवीर सांगवान दिल्ली में मौजूद हैं. जानकारी के मुताबकि पांच निर्दलीय विधायक मंत्रिमंडल गठन से पहले नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने निर्दलीय विधायक अपना पक्ष रखना चाहते हैं. दो निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और राकेश भी अन्य विधायकों के संपर्क में है.