हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM खट्टर ने अमृत महोत्सव आयोजन समिति गठित करने के दिए निर्देश - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav haryana) के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों को लेकर बैठक ली.

Azadi ka amrit mahotsav haryana
Azadi ka amrit mahotsav haryana

By

Published : Dec 25, 2021, 4:41 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka amrit mahotsav haryana) के तहत प्रदेश स्तर पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजादी का अमृत महोत्सव को भारत के जन-जन व हर मन का पर्व बनाने के आह्वान के मद्देनजर हरियाणा में व्यापक स्तर पर जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि प्रदेश की जनता में देश प्रेम की भावना और सुद्ढ़ हो तथा उन्हें आजादी के महत्व व इसके लिए दी गई कुर्बानियों का आभास हो.

उन्होंने निर्देश दिए कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए मुख्य सचिव हरियाणा की अध्यक्षता में गठित एक उच्चस्तरीय कमेटी की तरह ही उनकी यानी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी एक अन्य आयोजन समिति गठित की जाए. प्रदेश स्तर पर ये कार्यक्रम 15 अगस्त 2023 तक आयोजित किए जाएंगे. अमृत महोत्सव के कार्यक्रम भारत विजन-2047 की तर्ज पर हरियाणा विजन-2047 के अनुरूप आयोजित किए जाएं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी, 26 दिसंबर से बारिश के आसार

इन कार्यक्रमों के आयोजन ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के साथ स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालयों केे विद्यार्थियों, महिलाओं, किसानों, कामगारों आदि सभी की भागीदारिता के साथ सुनिश्चित किए जाएं. इसमें सरकार के साथ विभिन्न संस्थाएं, एनजीओ आदि भी शामिल की जाएं. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में हरियाणा के वीरों का उल्लेखनीय योगदान रहा था और अनेक स्थान इसके साक्षी बने थे. इन सभी स्थानों को चिन्हित कर वहां पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. आजादी की लड़ाई में जिन परिवारों का योगदान रहा, उस परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाए.

आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर जो वेबसाइट बनाई गई हैं, उस पर जनता द्वारा दी जाने वाली जानकारी, स्टोरी आदि अपलोड की जाएं और इस संबंध में अधिक से अधिक जानकारी संकलित कर वेबसाइट पर डाली जाए. सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सभी प्रचार टूल के साथ गांव स्तर पर व घर-घर तक आजादी के महोत्सव के संदेश पहुंचने चाहिए. साथ ही अन्य सभी विभाग भी आजादी के महोत्सव के तहत अपने कार्यक्रमों का आयोजन करें. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा अनिल विज भी मौजूद रहे. वहीं कृषि एवं कल्याण मंत्री जेपी दलाल व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ आदि ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अमृत महोत्सव के बेहतर आयोजन के संबंध में अपने सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: जानें किस वार्ड में हुआ कितने प्रतिशत मतदान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details