हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना पीड़ित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार

कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संतोषजनक सुधार हो रहा है और वो तनावमुक्त हैं. मेदांता अस्पताल की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन में ये बताया गया है कि सीएम के स्वास्थ्य में पहले से ज्यादा सुधार हो रहा है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Sep 6, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 10:56 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 25 अगस्त को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और वो तनावमुक्त हैं.

मेदांता अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एके दुबे ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की हालत काफी बेहतर हैं. उन्होंने बताया कि सीएम मनोहर लाल का संतोषजनक स्थिति में हैं और अच्छे से आराम भी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-पहले लॉकडाउन ने मारा अब कम दाम ने निकाला धान किसानों का दम

बता दें कि एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम उनकी निगरानी कर रही है. गौरतलब है कि 25 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था.

मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अब सीएम का इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ सीएम के भर्ती होने के बाद मेदांता अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. अस्पताल के मेन गेट पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details