चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने की मंजूरी के साथ ही 7 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में 9 प्रोजेक्ट्स के लिए ई-भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जमीन को खरीदने के लिए हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
ये मंजूरी जमीन मालिकों के कीमत पर सहमत होने पर दी गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे. सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त और जमीन मालिक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में जुड़े.
रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन को 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने को कमेटी ने हरी झंडी दिखा दी. इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए सम्बन्धित उपायुक्त को उपलब्ध भूमि की डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया. इन सात प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी मिलने से हथीन में बाइपास बनने का रास्ता भी साफ हो गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने यूपी पंचायत चुनाव में मांगा वोट, गाया गाना
इससे हथीन को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. इतना ही नहीं इससे हथीन के विकास को भी गति मिलेगी. इसके अलावा कैथल जिले के राजौंद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी जमीन मालिकों ने कीमत पर सहमति दी जिसके बाद प्लांट के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी गई.