हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किस-किस को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह? बीजेपी-जेजेपी में माथापच्ची जारी - dushyant chautala oath ceremony

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि खट्टर की अगुवाई में बीजेपी-जेजेपी मंत्रिमंडल में 13 कैबिनेट मंत्री होंगे. रविवार को मंत्रिमंडल में आधे दर्जन मंत्रियों की घोषणा की जा सकती है. दीपावली के बाद कैबिनेट विस्तार की संभावना है.

मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला

By

Published : Oct 26, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 8:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया है. मनोहर लाल खट्टर कल यानी 27 अक्टूबर को लगातार दूसरी पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि मनोहर लाल खट्टर और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज राज्यपाल से हरियाणा के राजभवन में मुलाकात की.

मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों समेत उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. मनोहर लाल ने कहा कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के दावे को स्वीकार कर लिया है और कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए निमंत्रण दिया है.

मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला कल लेंगे शपथ, देखें वीडियो

कल सीएम पद की शपथ लेंगे सीएम
मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल खट्टर 27 अक्टूबर को 2:15 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ-साथ दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मंत्री परिषद के शपथ की जानकारी जल्द दी जाएगी.

इन विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज को बड़ा मंत्रालय मिल सकता है. पिछली बार उन्हें स्वास्थ्य और खेल मंत्रालय मिला था. बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा या जननायक जनता पार्टी की विधायक नैना चौटाला को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. उन्हें महिला बाल विकास का मंत्रालय मिल सकता है. पिछली बार ये मंत्रालय सोनीपत से विधायक कविता जैन के पास था. इस बार कविता जैन को सोनीपत विधानसभा सीट पर हार मिली है. इसी वजह से मंत्रालय सीमा त्रिखा या नैना चौटाला के पास जा सकता है. कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- विधायक बनने के बाद ईटीवी भारत पर हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह EXCLUSIVE

अजय चौटाला को मिली फरलो
आपको बता दें कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को 2 हफ्ते की फरलो मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार वो भी हरियाणा राजभवन पहुंचेंगे और शपथ गृहण समारोह में हिसा लेंगे. अजय चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं.

बीजेपी का सीएम और जेजेपी का डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिली, लेकिन बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और जादूई आंकड़े को पार कर लिया. वहीं अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम जेजेपी का.

विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे
बीजेपी ने हरियाणा में कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपना परचम लहराया है. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती है. बाकी 7 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- BJP-JJP गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर आया उबाल, यूजर्स ने इस तरह किया ट्रोल

Last Updated : Oct 26, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details