हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए खरीदी गई 140 एकड़ जमीन- सीएम खट्टर - मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा

शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (High Power Land Purchase Committee) के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

Manohar Lal Chief Minister Haryana
Manohar Lal Chief Minister Haryana

By

Published : Aug 27, 2021, 5:34 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (High Power Land Purchase Committee) के साथ बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशा की बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते जिन योजनाओं में देरी हुई है. उन्हें अगले 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक में 172 करोड़ रुपये की लागत से 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 311 एकड़ जमीन खरीद का फैसला हुआ है.

जमीन की 40 लाख रुपये से एक करोड़ 15 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से औसतन हुई खरीद हुई है. मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए 140 एकड़ जमीन खरीदी गई‌ है. सिरसा में भी अनाज मंडी के विस्तार के लिए भी जमीन खरीदी गई. एक वाटर वर्क्स के लिए 45 एकड़ जमीन खरीदी गई. नूंह में नलहड़ मेडिकल कॉलेज के रास्ते के लिए भी जमीन खरीदी गई. सिरसा के चौटाला गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी जमीन खरीद‌ गई.

गन्नौर में रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस लेन के लिए भी आधा एकड़ जमीन खरीदी‌ गई. फरीदाबाद के मंझावली पुल के लिए जमीन खरीदी. भूमि संशोधन बिल को लेकर मुख्यमंत्री ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में अब तक ई पोर्टल के जरिए ही जमीन खरीदी गई है. किसी भी किसान की इच्छा के खिलाफ जमीन नहीं खरीदी गई. संशोधन जनउपयोगी योजनाओं के लिए किया गया है.

कई बार जन योजनाओं में जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ दिक्कतें आ जाती हैं, इसलिए भूमि अधिग्रहण कानून में नए प्रावधान किए गए हैं. नए संशोधन का मकसद सिर्फ जनहित में ही जमीन खरीदना है. किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को जो कहना है, वही कहेंगे. उनके नेता बातचीत की टेबल पर आए. जिद्द से कभी भी मसले हल नहीं होता. बातचीत ही रास्ता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लौटे खेल: कई जिलों में हुई खेलों हरियाणा गेम्स की शुरूआत, तीन दिन तक होगा आयोजन

इसके अलावा हिसार एयरपोर्ट से उड़ान टैक्सी बंद होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर टैक्सी को कुछ दिक्कतें हुई होंगी. इसका पता लगाया जाएगा. उड़ान योजना के तहत सरकार फिर नई टैक्सी चलाने की कोशिश करेगी. फिलहाल हिसार एयरपोर्ट का विस्तार का काम जारी है. विधायक सीमा त्रिखा की सुरक्षा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर दिक्कतों के चलते सीमा ने सुरक्षा मांगी थी. जो उन्हें दे दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details