चंडीगढ़: शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (High Power Land Purchase Committee) के साथ बैठक की. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशा की बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते जिन योजनाओं में देरी हुई है. उन्हें अगले 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक में 172 करोड़ रुपये की लागत से 7 प्रोजेक्ट्स के लिए 311 एकड़ जमीन खरीद का फैसला हुआ है.
जमीन की 40 लाख रुपये से एक करोड़ 15 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से औसतन हुई खरीद हुई है. मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए 140 एकड़ जमीन खरीदी गई है. सिरसा में भी अनाज मंडी के विस्तार के लिए भी जमीन खरीदी गई. एक वाटर वर्क्स के लिए 45 एकड़ जमीन खरीदी गई. नूंह में नलहड़ मेडिकल कॉलेज के रास्ते के लिए भी जमीन खरीदी गई. सिरसा के चौटाला गांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी जमीन खरीद गई.
गन्नौर में रेलवे ओवरब्रिज की सर्विस लेन के लिए भी आधा एकड़ जमीन खरीदी गई. फरीदाबाद के मंझावली पुल के लिए जमीन खरीदी. भूमि संशोधन बिल को लेकर मुख्यमंत्री ने नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा में अब तक ई पोर्टल के जरिए ही जमीन खरीदी गई है. किसी भी किसान की इच्छा के खिलाफ जमीन नहीं खरीदी गई. संशोधन जनउपयोगी योजनाओं के लिए किया गया है.