चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने वीरवार को भारतीय मजदूर संघ हरियाणा (Bhartiya Mazdoor Sangh Haryana) के पदाधिकारियों और मजदूर संगठनों की मांगों को लेकर बैठक की. इस दौरान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांगें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रखी जिसके बाद सीएम ने उनको समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान झज्जर के झाड़ली में निजी कंपनी (Jhajjar Jharli Private Company) के कर्मचारियों को सीएम ने तोहफा दिया.
सीएम ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने और पैक्स कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया (Benefits of Exgracia Pax Employee) का लाभ देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि झाड़ली क्षेत्र में राष्ट्रीय पावर प्लांट के अलावा कई कम्पनियों के उद्योग हैं. जिनमें असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी काम करते हैं. इसलिए इस क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी (ESI Dispensary) खोलना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों की तर्ज पर ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटरों का वेतन हर महीने सुनिश्चित करने के लिए कोष की स्थापना की गई है.
सीएम ने कहा कि इसके माध्यम से उन्हें समय पर वेतन मिलेगा. ग्रामीण विकास के लिए अलग से फंड जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग में कंट्रेक्ट पर लगे हुए टर्म अपोंटीज कर्मचारियों को पदनामित किया जाए. मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड में अनुबंधित कर्मचारियों से कोई हादसा होने पर एकतरफा जांच ना कर कर्मचारी को अंतिम सुनवाई का अवसर दिए जाने के निर्देश भी दिए.