हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र का सीएम बनने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई - महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार

महाराष्ट्र में एक दिन पहले कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रही थी. वहीं उसके अगले ही दिन शनिवार को बीजेपी ने बाजी पलटते हुए एनसीपी को अपने साथ मिलाकर महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बना ली है.

manohar lal congratulate to cm devendra fadnavis

By

Published : Nov 23, 2019, 11:27 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 12:05 PM IST

चंडीगढ़: फिलहाल देश की सियासत में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनना सबसे बड़ा उलटफेर ही माना जा रहा है. एक दिन पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने जा रही थी. वहीं तुरंत एक दिन बाद बीजेपी ने बाजी को पलटते हुए सरकार बना ली. एनसीपी को अपने साथ मिलाकर महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई
महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी है. मुख्यमत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'श्री @Dev_Fadnavis जी को एक बार पुनः मुख्यमंत्री पद एवं श्री @AjitPawarSpeaks जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के नित नए आयाम छुएगा'

पीएम मोदी ने दी बधाई
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार जी को महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : फडणवीस ने महाराष्ट्र के CM, अजित पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर ली शपथ

गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने फडणवीस को राभवन में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. एक ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में शनिवार को बीजेपी और एनसीपी ने सरकार बना ली है. देवेंद्र फडणवीस दुसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details