चंडीगढ़: हरियाणा एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ किया है कि अगर जरूरत पड़ी तो सख्त कदम भी उठाए जा सकते हैं. हालांकि सीएम ने कहा कि इस तरह के फैसले सोच-विचार के साथ लिए जाते हैं. क्योंकि उन फैसलों की वजह से अगर एक बार व्यवस्था पटरी से उतरी तो उसे सुधारना बड़ा मुश्किल हो जाता है.
सीएम ने कहा कि पहले कुछ नियम बनाए गए थे. कई संस्थानों के लिए वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया था. कहीं 50 प्रतिशत हाजिरी कही गई थी. कहीं गैदरिंग की लिमिटेशन लगाई गई थी. स्कूलों को बंद किया था. इंडस्ट्री में भी सख्ती अपनाई थी.
क्लिक कर जानें हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर क्या बोले सीएम मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा ने कहा कि इन सब चीजों पर दोबारा से विचार किया जाएगा. अगर लगेगा कि चीजें कंट्रोल में नहीं है तो आगे फैसला किया जाएगा. सीएम ने कहा कि एक तरफ घातक बीमारी है तो दूसरी तरफ सिस्टम है. संतुलन बैठाकर सारे काम करने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को हरियाणा में मिले 980 नए कोरोना केस, 851 मरीज डिस्चार्ज
बता दें कि हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफ हो रहा है. सोमवार को जहां प्रदेश से 995 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं अब मंगलवार को कोरोना के 980 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 9437 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट 95.66% पहुंच गया है. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम पहले से ही मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती के आदेश दे चुके हैं.