हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- जल्द निकलेगा बीच का रास्ता - मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा

अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उम्मीद जताई कि 15 जनवरी को किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत में रास्ता निकल जाएगा.

Manohar lal chief minister haryana
Manohar lal chief minister haryana

By

Published : Jan 8, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 10:11 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को 9वें दौर की बातचीत हुई. ये बैठक भी बेनतीजा रही. सरकार और किसान दोनों अपने रुख पर अड़े हुए हैं. एक तरफ सरकार ने बैठक में साफ कर दिया कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी.

दूसरी तरफ किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. सरकार और किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को एक बार फिर बैठक होगी. इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के मुद्दे और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की.

सीएम ने की अमित शाह से मुलाकात

अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उम्मीद जताई कि 15 जनवरी को किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत में रास्ता निकल जाएगा. 9वें दौर की बैठक पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये अकेला विषय नहीं है कि तीन कानून रद्द होने चाहिए. विषय और भी है. जिसके बारे में आगे की बैठक में चर्चा होगी. सीएम खट्टर ने उम्मीद जताई की जल्द ही बीच का रास्ता जरूर निकलेगा.

ये भी पढ़ें- हांसी तहसीलदार के ड्राइवर की बर्खास्तगी के आदेश वापस, वितायुक्त संजीव ने HC में दी जानकारी

मनोहर लाल ने ये भी साफ किया कि 10 जनवरी को करनाल के घरौंडा में किसान पंचायत जरूर होगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ करनाल में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में इस तरह की पंचायतों का आंदोलन होगा. बता दें कि गुरुवार को किसान नेता गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से किसान पंचायत का विरोध करने की अपील की थी.

Last Updated : Jan 8, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details